MP E-district

एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ
सामान्य प्रशासन
·        क़ानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र जारी करना
·        क़ानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र प्रदाय करना
सामाजिक न्याय  
·       मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
श्रम
·       निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थायी अपंगता होने पर सहायता प्रदान करना प्रसूति सहायता योजना का लाभ प्रदान करना
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
·        राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण करना
·        मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण का स्वीकृत किया जाना
राजस्व
·        राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत विभिन्न आपदाओं के प्रभावितों के आवेदन दिये जाने पर आर्थिक सहायता दी जाने संबंधी - 30 हज़ार रुपये तक
·        राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत विभिन्न आपदाओं के प्रभावितों के आवेदन दिये जाने पर आर्थिक सहायता दी जाने संबंधी - 50 हज़ार रुपये से 2 लाख तक के प्रकरण
·        अविवादित नामान्तरण के प्रकरणों के निराकरण हेतु आवेदन पत्र (पंजीयत विलेख/अंतरण पत्र की दशा में)
·        अविवादित बंटवारा करना (धारा 178 के अंतर्गत) RCMS - राजस्व न्यायालय प्रकरण हेतु आवेदन
योजना, आर्थिक और सांख्यिकी
·        जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
महिला बाल विकास
·        लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृति जारी करना (द्वितीय कन्या प्रकरण में)
·         पंजीकृत हितग्राहियों को आंगनबाड़ी में पोषण आहार प्राप्त नहीं होने पर उसे पात्रतानुसार दिलवाया जाना
पंचायत और ग्रामीण विकास
·        नल जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों जहॉं तकनीकि रूप से साध्य हो, वहाँ नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया जाना
·        ग्रामीण स्व-सहायता समूहों की ग्रेडिंग करना
नगरीय प्रशासन एवं विकास
·        गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की सूची में नाम जोड़ना (नगरीय क्षेत्र)
गृह
·        स्टेशन हाऊस ऑफिसर द्वारा फरियादी को एफ. आई. आर की प्रति न देने पर वरिष्ठ स्तर से एफ. आई. आर की प्रति प्रदान किया जाना

No comments: