Scholarship

 नवीन स्कॉलरशिप पोर्टल २.० पर छात्र / छात्राओं हेतु निर्देश:
नवीन स्कॉलरशिप पोर्टल २.० पर पंजीयन करने हेतु सभी छात्र/छात्राओं को निम्नांकित जानकारी / प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी.
  1. समग्र सदस्य आईडी:  नवीन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु आपको अपना समग्र सदस्य आईडी पोर्टल पर दर्ज करना होगा. अतः अपनी समग्र सदस्य आई डी जानने हेतु यहाँ Contact करें.  Krishna Computers PG College Road Ambika Chowk Bhairoganj Seoni Mob. 9977400927
  2. हाई स्कूल (Class 10) रोल नंबर : नवीन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु आपको अपना हाई स्कूल (Class 10) का रोल नंबर, बोर्ड का नाम एवं परीक्षा वर्ष की जानकारी मार्क-शीट से देखकर पोर्टल पर दर्ज करना होगा. अतः, अपनी हाई स्कूल (Class 10) की मार्क-शीट तैयार रखें एवं इसकी 100 KB की Scanned प्रतिलिपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.                                         

  3. ट्रान्सफर/स्थानांतरण प्रमाणपत्र : नवीन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु आपको अपना अंतिम संस्था/स्कूल के द्वारा जारी किया गया ट्रान्सफर/स्थानांतरण प्रमाणपत्र की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना होगा. 

  4. अंतिम परीक्षा की मार्क-शीट : नवीन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु आपको अपनी अंतिम परीक्षा की मार्क-शीट की Photo Copy अपने आवदेन पत्र के साथ संलगन करनी होगी. उक्त मार्क-शीट के आधार पर ही आवदेन का निराकरण किया जावेगा. 

  5. पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाणपत्र: नवीन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु आपको परिवार का वार्षिक आय का प्रमाणपत्र की सम्पूर्ण जानकारी पोर्टल पर दर्ज कर प्रमाणपत्र की Scanned प्रतिलिपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

  6. जाति प्रमाणपत्र : नवीन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु आपको अपने जाति प्रमाणपत्र की सम्पूर्ण जानकारी पोर्टल पर दर्ज कर प्रमाणपत्र की  Scanned प्रतिलिपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

  7. आधार नंबर : नवीन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु आपको अपना आधार नंबर पोर्टल पर दर्ज करना होगा. यदि आपकी संस्था DBT जिले (भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा) में संचालित है तो अपना आधार नंबर पोर्टल पर दर्ज कराना अनिवार्यहै. आधार नंबर नहीं होने की स्थिति में आवेदन मान्य नहीं होगा

  8. बैंक ब्रांच का IFSC CODE तथा बैंक अकाउंट नंबर : स्कॉलरशिप के आवेदन के स्वीकृती के बाद अंतर्गत tution fee एवं अनुरक्षण भत्ता सीधे आपके खाते में e-transfer किया जावेगा. इस हेतु, नवीन पोर्टल पर आवेदन करने समय आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर, शाखा का IFSC CODE पोर्टल पर दर्ज करना होगा. अपनी बैंक ब्रांच का IFSC कोड़ जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    अतः नवीन स्कॉलरशिप पोर्टल २.० के पूर्व उपरोक्त सभी जानकारी एवं प्रमाणपत्र का अपने पास एकत्र कर ले.